मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा 24.1 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 24.1 फीसदी बढ़कर 1,941.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,565 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी 13.3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि इस दौरान एबिडा मार्जिन में कुछ कमी आई है।

तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 13.3 फीसदी बढ़कर 23,458 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 20,707 करोड़ रुपये रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 5.9 फीसदी बढ़कर 2,226 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह 2,102 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के प्रबंधन ने कहा है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी और अनफेवरेबल प्रोडेक्ट मिक्सड की वजह से कंपनी के मार्जिन पर निगेटिव प्रभाव पड़ा है।

Source : Agency

5 + 15 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004